The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has handed a three-month suspension to Uttar Pradesh cricketer, Rinku Singh, for featuring in an unauthorised T20 tournament in Abu Dhabi.In a statement issued on Thursday, the BCCI said: “Mr. Singh did not seek permission from the BCCI before taking part in the T20 league hence directly violating the BCCI rules and regulations.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनाधिकृत टी20 लीग में हिस्सा लेने की वजह से युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह को तीन महीने के लिए बैन कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की पुष्टि की। उत्तर प्रदेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अबू धाबी में एक अनाधिकृत T20 टूर्नामेंट में भाग लिया। सिंह ने टी20 लीग में हिस्सा लेने से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं ली थी।
#RinkuSingh #BCCI #RinkuSinghSuspended